अब हर गर्भवती का रिकार्ड ऑनलाइन

By: May 20th, 2017 12:01 am

अनमोल योजना शुरू करने वाला देश का दूसरा राज्य बनेगा हिमाचल

सोलन   —  प्रदेश की गर्भवती महिलाओं का पूरा रिकार्ड अब ऑनलाइन मिलेगा। अनमोल योजना के तहत प्रदेश की प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को टेब दिया जा रहा है। ओडिशा के बाद हिमाचल देश का दूसरा राज्य होगा, जहां पर अनमोल योजना को शुरू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में प्रत्येक वर्ष औसतन 1.25 महिलाएं गर्भवती होती हैं। वर्तमान में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर महिला से संबंधित पूरा रिकार्ड रजिस्टर में लिखा जाता है। बाद में इस रिकार्ड को स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर डाला जाता है। यह पूरी प्रक्रिया केवल स्वास्थ्य विभाग तक की सीमित रहती है। गर्भवती महिला को केवल एक कार्ड दिया जाता है। इसी कार्ड के आधार पर महिला व उसके बच्चे को लगने वाली वैक्सीन का महीना तय किया जाता है। यदि कार्ड गुम हो जाए तो यह पता लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि बच्चे व माता को कौन-कौन से टीके लगाए जा चुके हैं।  कुछ माह पहले केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के अधिकारियों को सलाह दी थी कि हिमाचल में अनमोल योजना को शुरू किया जा सकता है, जिसका मतलब होगा ऑनलाइन एएनएम। फिलहाल यह योजना ओडिशा में ही चल रही है, अन्य किसी भी राज्य में इस योजना को शुरू नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अनमोल योजना प्रदेश में लागू किए जाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को प्रोपोजल भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गर्भवती महिला से संबंधित पूरी जानकारी मौके पर ही ऑनलाइन अपलोड कर देगी। राज्य मात्रेय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग डा. अनादी गुप्ता का कहना है कि अनमोल योजना को प्रदेश में लागू करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को प्रोपोजल भेजा गया है।

भ्रूण हत्या पर शिकंजा कसना आसान

अनमोल योजना शुरू होने के बाद भ्रूण हत्या पर भी शिकंजा कसना आसान हो जाएगा। महिला के गर्भवती होने के बाद और बच्चा पैदा होने तक पूरा रिकार्ड रखा जाएगा। इंटरनेट पर ऑनलाइन रिकार्ड होने के बाद रिकार्ड से छेड़छाड़ की संभावना भी समाप्त हो जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App