अमरीकी मीडिया पर बरसे ट्रंप, छोड़ी डिनर पार्टी

By: May 1st, 2017 12:02 am

वाशिंगटन – अमरीकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की यूएस मीडिया से नाराजगी का सिलसिला अभी टूटा नहीं है। कार्यकाल के 100वें दिन भी यह नजर आया। दरअसल, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों के लिए आयोजित डिनर को छोड़कर पेनसिल्वेनिया में कार्यकर्ताओं के बीच जाना पसंद किया। खबर के मुताबिक 1981 में रोनाल्ड रीगन के बाद ऐसा करने वाले वह पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं। पेनसिल्वेनिया में ट्रंप ने मीडिया पर तंज कसते हुए अपने कार्यकाल के 100 दिनों को मीडिया की 100 दिन की असफलता से तुलना की। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में पत्रकारों की डिनर पार्टी से 200 किलोमीटर दूर आकर वह रोमांचित हैं। इस दौरान ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जुटे पत्रकारों का मजाक भी उड़ाया। ट्रंप ने दवा किया कि 100 दिन के कार्यकाल उन्होंने बेहतर काम किया। उन्होंने मीडिया में अपनी आलोचना को बिना जानकारी वाले पत्रकारों की झूठी खबरें’ बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने काफी चीजें खराब कर दी थीं, लेकिन उन्होंने 100 दिन के कार्यकाल में बेहतर काम किया। नौकरियों को वापस लाने का काम किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी बड़ी लड़ाई होना बाकी है, हम हर मामले में जीत हासिल करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App