अमर देव के खिलाफ दायर हो हत्या के प्रयास का मुकदमा

By: May 16th, 2017 5:32 pm

newsशिमला— प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने कहा है कि तथाकथित बाबा अमरदेव के खिलाफ एक महिला की हत्या के प्रयास का मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए। यहां जारी ब्यान में उन्होंने अमरदेव के कातिलाना हमले में गंभीर रूप से घायल महिला शांति देवी को न्याय दिलाने के लिए तथाकथित बाबा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मुकदमा चलाने की मांग करते हुए शांति देवी को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि शांति देवी का इलाज में लगभग 15 हज़ार रुपया खर्च हो चुका है उसे सरकार वापिस करे और ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया झूठा मामला वापस ले। प्रदेश सरकार की ओर से 22 पंचायतों के प्रतिनिधियों और आम जनता को रामलोक प्रकरण में अमरदेव उर्फ अमरदास के मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने के बाद हिमाचल किसान सभा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुछ अनसुलझे सवाल सरकार के समक्ष दागे हैं और उम्मीद जताई है कि जांच करते वक्त उन तथ्यों पर गौर किया जाएगा। किसान नेता ने अमरदेव द्वारा कब्जाई गई 5 बीघा 6 बिस्वा सरकारी भूमि से भी बाबा की बेदखली मांगते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्दी से जल्दी मामले का फैसला करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विवादित भूमि पर बाबा द्वारा पेड़ों के अवैध कटान के मामले में भी उस पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अधिकारी अपनी नौकरी और तबादले के डर से नहीं कर पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App