अर्की अस्पताल अब जनता का

By: May 17th, 2017 12:10 am

newsnewsअर्की —  प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की में 21 योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अर्की अस्पताल में 8.50 करोड़ रुपए की लागत से बने अस्पताल भवन का उद्घाटन किया तथा साथ ही कर्मचारियों के लिए 76 लाख रुपए की लागत से बने आवास का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद 3.15 करोड़ रुपए की लागत से बने आईटीआई भवन का लोकार्पण तथा साथ ही अर्की में ही 55 लाख रुपए की लागत से बने राजस्व भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अन्य जिन योजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें 45 लाख रुपए की लागत से बने आयुर्वेदिक भवन भूमति, 22 लाख रुपए की लागत से पिपलुघाट में बने स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन, 23 लाख रुपए की लागत से बने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरजपूर के भवन तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के भवन व अर्की में बने आयुर्वेद भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपए की लागत से बनी लुटरू महादेव सड़क का भी लोकार्पण किया तथा साथ ही 159.77 की लागत से बनी घनागुघाट-कुन्नी, छीबर-सीमु सड़क तथा 70 लाख रुपए की लागत से बनी बाड़ीधार- चुड़ावाली लिंक रोड का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें 225.24 की लागत से बनने वाले बैहली से मोहल लिंक रोड, 139 लाख की लागत से बनने वाले कंधर-सतयाड़ी-पडयार सड़क पर स्पेन पुल तथा 35 लाख रुपए की लगत से बनने वाले लिंक रोड डोडी व 20 लाख रुपए की लागत से बनन वाले लिंक रोड गाहर तथा 78 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लिंक रोड मांजू से मानण का शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत घनागु के ध्यानपुर में 30 लाख रुपए की लागत बनने वाले मलटी परपज मैदान की आधारशिला रखी तथा अर्की में 77 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सब-ट्रेजरी कार्यालय भवन की आधारशिला रखी।

पलोग में नाणु-मैहथी योजना की रखी नींव

सीएम ने पंचायत पलोग की 26 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नाणु-मैहथी पेयजल योजना व 62 लाख रुपए की लागत से बनी धार रू डाल संवर्धन पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया तथा साथ ही 87 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मांगल नवीनकरण पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्हांने 38 लाख रुपए की लागत से बनी लहलाना पेयजल योजना व 30 लाख से बनी चाखड़ बुघार सिंचाई योजना का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने नगर में युवा कांग्रेस कार्यालय व विकास समिति क कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर संजय अवस्थी, डा. अमर चंद पाल, महिला आयोग की अध्यक्ष जैनब चंदेल, संजय ठाकुर, सतीश कश्यप, सावित्री गुप्ता, कांशीराम शर्मा, कुलदीप सूद, अनुज गुप्ता, कृष्ण लाल वर्मा, डीसी सोलन राकेश कंवर, एसडीएम एलआर वर्मा, डीएसपी नरवीर राठौर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एके सोनी, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता जेएस चौहान, डीएफ्.ओ आरएस जसवाल आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App