अर्की में किसानों को सम्मान

By: May 8th, 2017 12:05 am

अर्की  —  उपमंडल की ग्राम पंचायत दानोघाट में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। किसान विकास मंच अर्की तहसील द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सोलन मंडल के अधिशाषी अभियंता ठाकुर हेमंत तनवर मुख्यातिथि थे। उनके पहुंचने पर किसान मंच के पदाधिकारियों तथा किसानों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित किसानों को जैविक खेती पर बल देते हुए कहा कि खेतों की मिट्टी की उर्वरकता को बढ़ाने के लिए किसानों को जैविक खाद की ओर अग्रसर होना पडे़गा। कार्यक्रम के दौरान पर्वतीय कला मंच के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता व पेयजल संरक्षण पर किसानों को जागरूक किया गया। मुख्यातिथि द्वारा किसान विकास मंच के सौजन्य से उन्नत किसानों, दिव्यांगों, महिला मंडलों  को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा दिव्यांग कांशी राम, मनसा राम, हुकम चंद, शालिग राम, दीक्षा देवी तथा फू ला देवी को 1100 रुपए प्रत्येक सहयोग राशि दी गई। इसके साथ ही महिला मंडल नेरी, घुमारी, कोलका, सेर तथा कराड़ा को 2100 रुपए प्रत्येक दिए गए। मुख्यातिथि ने मंच के सौजन्य से कराड़ा गांव से लेकर महिला मंडल भवन तक के रास्ते को दस हजार, दानोघाट से सुराईला रास्ते के लिए दस हजार तथा कजियारा गांव रास्ते के लिए पांच हजार की सहयोग राशि दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App