आईपीएच ने हटाई 20 मोटरें

By: May 21st, 2017 12:10 am

नाहन शहर में टुल्लू पंप के खिलाफ विभाग ने छेड़ा अभियान, जगह-जगह छापेमारी

NEWSनाहन — जिला मुख्यालय नाहन में पेयजल वितरण को लेकर अब सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने टुल्लू पंप वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आईपीएच विभाग ने कुछ दिन पूर्व शहर के उपभोक्ताओं को बाकायदा चेतावनी दी थी कि यदि शीघ्र ही उपभोक्ताओं ने टुल्लू पंप नहीं हटाए, तो विभाग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। शुक्रवार को विभाग ने शहर में छह टुल्लू पंप हटाए थे, वहीं शनिवार को अमरपुर मोहल्ला में 20 उपभोक्ताओं की मोटरें लाइन से अलग कर दी। छापेमारी टीम में आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता नाजिर हुसैन, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप ठाकुर व सुपरवाइजर अजय कुमार व अरविंद जसवाल शामिल थे। आईपीएच विभाग ने पहले ही छापामारी की तैयारियां पूरी की हुई थीं। उपायुक्त की अनुमति के बाद बकायदा पुलिस को भी साथ बुलाया गया। शनिवार को विभाग की टीम ने सुबह ही करीब छह से सात बजे के बीच अमरपुर मोहल्ला में जैसे ही पानी की सप्लाई चालू की, तो उसके साथ ही टीम ने मोहल्ले में छापामारी की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी। इस दौरान विभाग ने 20 उपभोक्ताओं की मोटरें हटा दी। गौर हो कि नाहन शहर में पीने के पानी की समस्या पिछले कई दशकों से चली आ रही है। शहर के करीब 80 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने पीने का पानी खींचने के लिए टुल्लू पंप लगाए हैं, जो पूर्ण रूप से गैर कानूनी है। इस बात की खबर कई सालों से आईपीएच विभाग को भी थी, परंतु यह मामला क्योंकि सीधे तौर पर लोगों के घरों से जुड़ा था ऐसे में विभाग भी छापामारी की प्रक्रिया आरंभ नहीं कर पा रहा था। विभाग में नए अधिशाषी अभियंता ने कार्यभार संभालते ही इस अवैध कार्य पर लगाम लगाने की पहल कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App