आग से दहके जंगल

By: May 26th, 2017 4:30 pm

LOGO1-54 घुमारवीं – बढ़ती गर्मी की तपिश में उपमंडल घुमारवीं के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। जंगलों में आग लगने से लाखों रुपए की वन संपदा राख हो रही है। जब तक जंगल की आग पर काबू पाया जाता है, तब तक उपमंडल घुमारवीं के छंजयार जंगल गुरुवार को आग की लपेट में आ गया, वहीं शुक्रवार दोपहर को निहारी व दधोल कलां के समीप जंगल में आग भड़क गई। आग लगने की इन घटनाओं से लाखों रुपए की वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि वन विभाग का दावा है कि आग लगने से वन संपदा को कम नुकसान पहुंचा है तथा आग पर समय रहते काबू पा लिया था। इससे लाखों रुपए की वन संपदा को जलने से बचा लिया है। दोनों जंगलों में लगी आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारण वन्य जीवों के जान पर भी आफत आ गई है। वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। जानकारी के अनुसार धार पर बसे छंजयार जंगल में गुरुवार को आग भड़क गई। शुक्रवार सुबह तक यह जंगल आग से दहकता रहा। आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया था कि आसपास के क्षेत्रों का वातावरण गर्म हो गया। आग की लपटों में जंगल धू-धू कर जला। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मियों ने छंजयार जंगल में आग पर काबू पाया। वहीं, शुक्रवार दोपहर को निहारी के समीप बालू जंगल आग से दहक उठा, जिससे भी काफी वन संपदा राख हो गई।
छंजयार के जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना घुमारवीं में मामला दर्ज करवा दिया है
रमेश चंद
आरओ, भराड़ी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App