आध्यात्मिक रंग में रंगी देव घाटी

By: May 31st, 2017 12:01 am

कुल्लू में सुधांशु महाराज कनाडा-सिंगापुर को सीखा रहे योग

भुंतर —  देवताओं की धरती कुल्लू में आध्यात्मिक गुरु सुधांशु जी महाराज सिंगापुर, कनाडा सहित अन्य देशों के विदेशी साधकों को ध्यान और योग का पाठ पढ़ा रहे हैं। विश्व जागृति मिशन के प्रमुख सुधांशु जी महाराज के सान्निध्य में ध्यान, साधना और योग शिविरों में देश-विदेश के साधकों को साधना के टिप्स दिए जा रहे हैं। हालांकि सोमवार को शुरू हुए चौथे साधना शिविर में हिमाचलियों को योग-साधना सिखाई जाएगी। प्रकृति की गोद में आध्यात्मिक गुरु से सैकड़ों साधक ध्यान और योग की दीक्षा लेने के लिए जुटे हुए हैं। लिहाजा, इस दौरान घाटी अध्यात्मिक रंग में रंगी नजर आ रही है। विश्व जागृति मिशन के कुल्लू के प्रभारी पवन कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अखिलेश कपूर, कोषाध्यक्ष अरुण महंत व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी सैकड़ों साधक यहां जुटे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में विदेशी साधक भी शामिल हैं, जो कनाडा, सिंगापुर और अन्य यूरोपियन देशों से यहां पहुंचे हैं। नौ जून को यहां आयोजित चंद्रायन यज्ञ की पूर्णाहुति डाली जाएगी। प्रधान पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आध्यात्मिक शिक्षा के प्रचार के लिए जल्द ही बड़ा ऐलान होगा। हर साल यहां सैकड़ों की संख्या में शांत वातावरण के बीच साधक ज्ञान लेते हैं और इस बार भी देश-विदेश के साधक साधना में लगे हैं। हिमाचली साधकों के लिए विशेष शिविर इस दौरान लगता है, जिसमें सुधांशु जी महाराज प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाले साधकों को ही दीक्षा देते हैं। बहरहाल, कुल्लू जिला के घुड़दौड़ में देश-विदेश के साधक साधना में जुटे हैं। इन दिनों देव नगरी पूरी तरह अध्यात्मिक रंग में रंगी हुई नजर आ रही है। देश-विदेश के साधक योग और ध्यान में लीन हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App