आनी में सीपीआईएम धरना-प्रर्दशन

By: May 18th, 2017 4:42 pm

LOGO2आनी- आनी मुख्यालय में सीपीआईएम राज्य कमेटी की ओर से स्थानीय कार्यकताओं ने विरोध प्रर्दशन किया। धरने प्रदर्शन में स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विरोध प्रर्दशन रैली की अगुवाई कर रहे जिला परिषद सदस्य एवं युवा कामरेड नेता लोकेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जनता विरोध नीतियां लागू करके जनता को भारी कष्ट व भारी तकलीफे उठानी पड़ रही है। लोकेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे भारत में हो रहे किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए किसानों के कर्ज मुआफ करने का वायदा भी किया था, जोकि आज तक पुरा नंही किया गया भारत में हर रोज किसान आत्महत्या कर रहे है। इसलिए किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाएं। लोकेंद्र ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में मनरेगा में गडबड़ी चल रही है, गांव के गरीब अनपढ़ मनरेगा मजूदरों की मेहनत की कमाई उन्हें नहीं मिल रही है। ग्राम पंचायतों में दर्जनों मनरेगा मजदूरों का पैसा आज तक नहीं मिल पाया है। ऐसा हाल सभी पंचायतों का भी है जहां पर मनरेगा में लापरवाही वरती जा रही है। गांव के मजदूरों को उनकी मेहनत के पैसे तक नहीं मिल पा रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App