आया तूफान…हिल गए मकान

By: May 30th, 2017 12:10 am

newsऊना —  ऊना जिला में तूफान ने अपना कहर बरपाया है। रविवार रात आए तूफान के चलते जिला भर में विद्युत आपूर्ति रात भर बाधित रही। कहीं, विद्युत ट्रांसफार्मर जल गए तो कहीं पर बिजली के पोल गिर गए। इससे जिला भर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहे। एक ओर जहां विद्युत आपूर्ति रात को बाधित रही। वहीं, दूसरी ओर सुबह के समय लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। इसके चलते आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई। पानी की सप्लाई नहीं मिलने के चलते लोगों को मजबूरी में दूर दराज के क्षेत्रों से पानी लाकर आपूर्ति करनी पड़ी। यहां तक ऊना शहर में वीआईपी एरिया में भी बिजली, पानी की आपूर्ति बाधित रही। यहां पर भी लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार रविवार रात को अचानक ही तूफान ने भारी तबाही मचाई। रात को सभी लोग तूफान से अनजान थे, लेकिन अचानक आए तूफान ने भारी तबाही मचाई। ऊना शहर में कई कंपनियों द्वारा लगाए गए बोर्ड उखड़कर इधर-उधर गिर गए। नगर परिषद ऊना, संतोषगढ़, अंब, बंगाणा, चिंतपूर्णी, टाहलीवाल, मैहतपुर सहित जिला के अन्य क्षेत्रों में बिजली, पानी की समस्या बनी रही। कई पेयजल योजनाओं के टैंकों में पानी नहीं होने के चलते लोगों को पेयजल सप्लाई नहीं मिल पाई। उधर, विद्युत उपभोक्ताओं में सुधीर कुमार, मुनिंद्र सिंह, जगतार सिंह, हरविंद्र सिंह, निर्मला देवी, बहादुर सिंह, कमला देवी, महेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, बलविंद्र कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, विनय कुमार, कुलदीप, रामपाल, तृष्ला, लीला, सोनू, कांता ने कहा कि तूफान के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसके चलते लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सुबह के समय पानी की सप्लाई भी नहीं मिल पाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App