आरोपी अफसरों की संपत्ति जांचेगा ईडी

By: May 4th, 2017 12:01 am

नशे की खेप संग धरे आरएम सहित चारों आरोपियों पर शिकंजा

शिमला— सरकारी वाहन से मादक द्रव्य के आरोपियों की संपत्तियों की जांच होगी। पुलिस इनकी संपत्तियों  की जांच ईडी से करवाएगी। वहीं इन आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच होगी। इससे पता चल पाएगा कि इन लोगों ने नशे के काले कारोबार से कितनी संपत्ति जुटाई है।  शिमला में सरकारी वाहन में हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी के मामले में आरोपियों की संपत्तियों  की भी जांच होगी। जानकारों के मुताबिक पुलिस इसकी जांच ईडी से करवाने जा रही है। ईडी की जांच से यह पता चल पाएगा कि इन लोगों ने कितनी संपत्तियां अर्जित की हैं। इससे पहले पुलिस माफिया सरगना दीपराम की संपत्तियों की भी आरंभिक जांच कर चुकी है और इस जांच के बाद ईडी ने दीपराम पर केस दर्ज किया था। अब ऐसी ही कार्रवाई इस केस में भी करने की पुलिस तैयारी में है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी इस धंधे में अरसे से सक्रिय रहे हैं और यह भी आशंका है कि इन लोगों ने इससे काफी संपत्ति भी एकत्र की होगी। ऐसे में अब ईडी की जांच से यह पता चल पाएगा कि इन लोगों ने कितना अवैध धन एकत्र किया है। वहीं पुलिस आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच करेगी।  उल्लेखनीय है कि शिमला पुलिस ने रविवार रात करीब पौने एक बजे शिमला के समीप शोघी में मादक द्रव्य की बड़ी खेप पकड़ी थी। यह खेप सोलन में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र राणा के सरकारी वाहन से बरामद की गई, जिसमें वह खुद और तीन अन्य लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये लोग इसका सौदा 30 लाख में करने जा रहे थे। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सप्लाई किसको की जा रही थी। वहीं  पुलिस ने आरंभिक जांच में इसे चिट्टा नामक नशीला पदार्थ पाया है, जो कि कोकीन का ही उत्पाद है। हालांकि इसको जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है और रिपार्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि वास्तव में यह कौन से पदार्थ है। बहरहाल इस हाई प्रोफाइल मामले की तहकीकात में जुट गई । नशे की खेप कहां और किसको सप्लाई की जानी है, जांच में जल्द खुलासा होने के आसार हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App