आसमानी बिजली से दो मकानों में आई दरारें

By: May 21st, 2017 12:07 am

newsउरला – ग्राम पंचायत उरला के सास्ती गांव में शुक्रवार रात आसमानी बिजली गिरने से दो रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि तीन मकानों की वायरिंग पूरी तरह जल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सास्ती गांव निवासी रंगीला राम पुत्र दसौंधी राम, हेम सिंह पुत्र दसौंधी राम के रिहायशी मकान में दरारें आ गईं। जबकि दोनों मकानों की वायरिंग भी पूरी तरह जल गई। वहीं मंगत राम पुत्र बसंता राम के घर की बिजली वायरिंग भी पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा कालू राम पुत्र मस्त राम का फ्रिज आसमानी बिजली की चपेट में आने से जल गया। घटना शुक्रवार रात करीब तीन बजे की है। अचानक हुए जोरदार धमाके से सभी सहम गए। रात्रि के समय हुई इस घटना से अचानक दहशत फैल गई। पूरा गांव अंधेरे में डूब गया। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह इसकी सूचना पंचायत प्रधान और हलका पटवारी को दी, जिन्होंने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया। हलका पटवारी मधु शर्मा ने कहा कि घटना में दो मकानों में दरारें आई हैं। जबकि तीन घरों की वायरिंग और एक फ्रिज जल गया है, जिससे प्रभावितों को खासा नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट तहसील कार्यलय को प्रेषित कर दी है। इस दौरान पंचायत उपप्रधान पुरन चंद ने भी नुकसान का जायजा लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App