आ गई ताया-ताई के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट

By: May 3rd, 2017 12:15 am

आदी किडनैपिंग की गुत्थी सुलझेगी

newsहमीरपुर— बहुचर्चित आदी किडनैपिंग केस में ताया-ताई के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। बहुप्रतीक्षित नार्को टेस्ट की रिपोर्ट से अब किडनैपिंग की गुत्थी सुलझने के आसार हैं। रिपोर्ट आने के कुछ घंटों बाद ही सीआईडी ने आईएचएम के पूर्व छात्र विजय तोमर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इसके बाद स्टेट सीआईडी आदी के ताया-ताई को भी दोबारा तलब कर सकती है। माना जा रहा है कि नार्को टेस्ट रिपोर्ट में स्टेट सीआईडी को मामला ट्रेस करने के लिए कई बड़े सुराग मिले हैं। इस आधार पर मामले में चौंकाने वाली गिरफ्तारियां संभव हैं। जाहिर है कि नार्को टेस्ट की रिपोर्ट को कानूनी रूप से वैद्य नहीं माना जा सकता है। हालांकि टेस्ट के आधार पर मिले सुरागों के चलते जांच की दिशा आगे बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल नार्को टेस्ट के आधार पर न ताया-ताई को आरोपी माना जा सकता है और न ही क्लीन चिट दी जा सकती है। स्टेट सीआईडी ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से गोपनीय रखा है और जांच तेज कर दी है। आदित्य उर्फ आदी को अंतिम बार 15 फरवरी, 2015 रविवार शाम साढ़े पांच बजे देखा गया था। आदी के अचानक गायब हो जाने की शिकायत ताया अशोक कुमार पुत्र बृज लाल निवासी सलासी ने पुलिस में दर्ज करवाई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है। इसका छोटा भाई अरुण कुमार पक्काभरो में हार्डवेयर की दुकान करता है। अरुण कुमार का पांच साल का लड़का आदी 15 फरवरी को इनके कांप्लेक्स के पीछे खेल रहा था। समय करीब साढ़े पांच बजे शाम उसे यहां अंतिम बार देखा गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App