इंडियन ऑयल को बेचने की तैयारी में सरकार

By: May 28th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— केंद्र्र सरकार ने अपनी सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर्स को बेचने के लिए पांच बैंकों को हिस्सेदारी देने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर के हवाले से आई खबर के मुताबिक केंद्र सरकार सभी बैंकों को तीन फीसदी हिस्सेदारी देकर सरकार अपने लिए फंड जुटाएगी। मौजूदा समय में केंद्र सरकार के पास देश की इस सबसे बड़ी कंपनी का 58.3 फीसदी शेयर है। इस फैसले से उसके पास सिर्फ 55.3 फीसदी शेयर रह जाएगा। इंडियन ऑयल के इन तीन फीसदी शेयरों से केंद्र सरकार को लगभग 6000 करोड़ रुपए (़993 मिलियन) का फंड मिलेगा। इनके अलावा ड्यूश ईक्विटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को तेल कंपनी के शेयर दिए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App