इस बार भी कांगड़ा बनाएगा सरकार

By: May 13th, 2017 12:01 am

पालमपुर में दो बसों को हरी झंडी देने के बाद बोले जीएस बाली

पालमपुर —  जिला कांगड़ा से जिस पार्टी की सीटें अधिक होंगी, वही पार्टी सत्ता पर काबिज होगी। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी व राहुल गांधी के चेहरों को तवज्जो देगी। मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी रणनीति चुनावों से पहले ही बनेगी। ये शब्द परिवहन मंत्री जीएस बाली ने पालमपुर से दिल्ली व पालमपुर से जयसिंहपुर के लिए चलाई गई बसों को हरी झंडी देने के बाद कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा ही अपना रुतबा है। अन्य पार्टी के दामन थामने की चर्चाओं पर अभी विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में क्या अफवाहें उड़ती हैं, उन पर वह टिप्पणी नहीं करेंगे। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि उनकी सोच ओपन है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों के दौरान पार्टी के घोषणा पत्र का कन्वीनर बनाया गया था। युवाओं के हकों को सर्वोपरि रखना उनका कर्त्तव्य है। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि देश की जनता का मूड भांपना अब आसान नहीं है। यूपी में जो हुआ, किसी ने सोचा भी नहीं था। इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलबा भी हैरान करने वाला था। देश की जनता अब बदल रही है। जनता के मूड को भांपना जरूरी हो गया है। एचआरटीसी मंत्री जीएस बाली ने कहा कि पालमपुर के एचआरटीसी मैदान में मेले व प्रदर्शनी लगाने पर व्यापार मंडल ने आपत्ति जाहिर की है, परंतु इस मामले को अब खुद देखेंगे तथा मंजूरी कहां देनी है या नहीं देनी है, यह सब कुछ तय किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App