ईवीआईएन एप्लीकेशन पर टिप्स

By: May 31st, 2017 12:05 am

चंबा  —  क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की ओर से वैक्सीन स्टोर कीपर एवं कोल्ड चेन कर्मचारियों को दिया जा रहा दो दिवसीय ईवीआईएन एप्लीकेशन प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया है। इस दो दिवसीय शिविर में ईवीआईएन के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डा. अवनी व डा. सोनिका सीनियर प्रोजेक्ट आफिसर ने तीसा, किहार, पुखरी व कि लाड़ से आए हुए कोल्ड चेन स्टोर कर्मियों सहित  70 से अधिक सरकारी कर्मचारियों कों मोबाइल वेब के जरिए संचालित की जाने वाली ईवीआईएन एप्लीकेशन का उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला भर में स्वास्थ्य विभाग 30 से अधिक वैक्सीन स्टोर के अलावा कोल्ड चेन प्वाइंटस पर तापमान की सटीक निगरानी रखने के लिए करीब 40 टैंपरेचर लॉगर्स लगाएगा। अक्तूबर 2015 में शुरु हुआ ईवीआईएन मध्य प्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 160 जिलों में काम कर रहा है। जिसका  उद्देश्य आईएन का उद्देश्य भारत में टीकों की डिलीवरी खरीद के लिए बेहतर नीति बनाने और नए टीकों की योजना बनाने के लिए सबूतों का आधार मजबूत करना है। जिसके माध्यम से देश में दो वर्ष से छोटे करीब 60 प्रतिशत बच्चों के लिए 10, 400 से अधिक कोल्ड चेन प्वाइंट्स पर वैक्सीन लॉजिस्टिक्स के बेहतर प्रबंधन में मदद दी जाएगी। जिला चिकित्सा अधिकारी विनोद शर्मा ने इसे एक सफल कदम बताया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App