ईवीआईएन रखेगा वैक्सीन पर नजर

By: May 30th, 2017 12:05 am

चंबा  – दो वर्ष से कम बच्चों के लिए दी जाने वाले वैक्सीन की निगरानी ईवीआईएन के माध्यम से की जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू की गई इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ईवीआईएन) एक ऐसी अद्भुत पहल है जिसके माध्यम से सभी कोल्ड स्टोर कर्मियों को तत्काल वैक्सीन यानी टीकों के भंडारण व प्रवाह के साथ तापमान की जानकारी दी जाएगी। जिसे लेकर वैक्सीन स्टोर कीपर एवं कोल्ड चेन कर्मचारियों सहित 70 से अधिक सरकारी कर्मचारियों क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में मोबाइल व वेब के जरिए संचालित की जाने वाली ईवीआईएन एप्लीकेशन का उपयोग की जानकारी दी जा रही है। जिलाभर में स्वास्थ्य विभाग 30 से अधिक वैक्सीन स्टोर के अलावा कोल्ड चेन प्वाइंटस पर तापमान की सटीक निगरानी रखने के लिए करीब 40 टेंपरेचर लॉगर्स लगाए जाएंगे। कोल्ड स्टोर कीपर के अलावा कोल्ड चेन कर्मियों को ईवीआईएन अप्लीकेशन को लेकर दो दिनों तक टे्रनिंग दी जाएगी। अक्तूबर 2015 में शुरु हुआ ईवीआईएन मध्य प्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 160 जिलों में काम कर रहा है। आईएन का उद्देश्य भारत में टीकों की डिलीवरी खरीद के लिए बेहतर नीति बनाने और नए टीकों की योजना बनाने के लिए सबूतों का आधार मजबूत करना है। जिसके माध्यम से देश में दो वर्ष से छोटे करीब 60 प्रतिशत बच्चों के लिए 10, 400 से अधिक कोल्ड चेन प्वाइंट्स पर वैक्सीन लॉजिस्टिक्स के बेहतर प्रबंधन में मदद दी जाएगी। ईवीआईएन वैक्सीन आवजाही प्रवाह नेटवर्क को व्यवस्थित कर स्वास्थ्य सेवा तंत्रों को मजबूत करने में योगदान करता है और सभी बच्चों के लिए टीके आसानी से और समय पर उपलब्ध करवाकर बराबरी का ध्यान रखता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App