उम्दा भविष्य की उम्मीदें

By: May 17th, 2017 12:05 am

(गुरमीत राणा, खुंडियां, कांगड़ा)

अभी हाल ही में बारहवीं व दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। बारहवीं कक्षा की रैंकिंग में जहां सरकारी विद्यालयों का दबदबा रहा, वहीं दसवीं के परिणामों में निजी स्कूल बाजी मार गए। यह दर्शाता है कि मेधावी बच्चे हर क्षेत्र के विद्यालयों में मौजूद हैं, चाहे वे सरकारी स्कूल हों या निजी। इन बच्चों को जरूरत है तो बस मेहनतकश शिक्षकों की, जो इनकी पहचान करके इन्हें तराशें। यदि हम इन प्रतिभाओं को सही दिशा दे पाए, तो देश-प्रदेश को भविष्य निस्संदेह उज्ज्वल होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App