ऊना के गेहूं बीज में बीमारी, रिजेक्ट

By: May 19th, 2017 5:04 pm

LOGO2ऊना— जिला के 15 बीज उत्पादक किसानों का गेंहू का सीड कनाल बंट नामक बीमारी के चपेट में आने से रिजेक्ट हो गया है। जिस कारण अब कृषि विभाग किसानों से यह बीज नही खरीदेगा। सीड के रिजेक्ट होने से किसान भी मायूस हो गए हैं, क्योंकि किसान जो उम्मीद विभाग से लगाए बैठे थे उस पर पानी फिर गया है। जबकि अन्य 135 के करीब सैंपल विभाग ने पालमपुर लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं। जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि रिजेक्ट हुए गेंहू के बीज में कनाल बंट बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे थे। जिसे ऊना कृषि विभाग के अधिकारियों ने देखते ही रिजेक्ट कर दिया। वहीं जिला में गेंहू के बीज के लिए कृषि विभाग ने ग्रेडिंग भी शुरू कर दी है। पेखूबेला में स्थापित ग्रेडर में ग्रेडिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। कृषि विभाग के पेखूबेला फार्म में विभाग ने 19.6 हैक्टेयर भूमि पर गेंहू की बिजाई की थी। जिसमें 400 क्चिंटल की पैदावार हुई है, जिसकी ग्रेडिंग शुरू कर दी है। जिला में कृषि विभाग के तहत करीब 243 बीज उत्पादक किसान रजिस्टर है। जिसमें से किसान अपने बीज की ग्रेडिंग करवाने पेखूबेला फार्म पर पहुंचने लगे हैं। जिसमें से ए ग्रेड बीज विभाग किसानों से निर्धारित मूल्य पर खरीदेगा। जबकि बी व सी ग्रेड का बीज किसानों को वापिस दे दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App