एएस गुप्ता को प्रधान का ओहदा

By: May 30th, 2017 12:01 am

राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज फोरम ने सौंपी जिम्मेदारियां

मंडी —  हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज फोरम के प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन का आयोजन मंडी में किया गया। इसमें प्रदेश भर के सभी जिलों व इकाइयों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। महाधिवेशन में संविधान के प्रारूप को सर्वसम्मति से पारित कर स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही संविधान के अनुसार सर्वसम्मति से विभिन्न पदाधिकारियों को आगामी तीन वर्ष के लिए चुना गया। इसमें एएस गुप्ता को प्रधान, एसएल भाटिया को वरिष्ठ उपप्रधान, सतीश शर्मा, रमेश शर्मा व हेमराज गुप्ता को उपप्रधान, चंद्र सिंह मंडयाल को महामंत्री, चेतराम शर्मा को उप महामंत्री, कांशी राम छपरोटा को मुख्य संगठन सचिव, परविंद्र लाल सरीन नर सिंह रावत व केएल हंगल को  संगठन सचिव, जितेंद्र वालिया को वित्त सचिव, रत्ती राम शर्मा को ऑडिटर, सुनील कुमार को प्रेस सचिव, जेएसएल चंदेल को मुख्य सलाहकार और जीके नाग को चीफ पैट्रन चुना गया। महाधिवेशन में हिमाचल सरकार व बिजली बोर्ड के प्रबंधक वर्ग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों व पारिवारिक पेंशनधारियों की समस्याओं का तुरंत निपटारा करने का आग्रह किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App