एक और इबारत

By: May 30th, 2017 12:05 am

(डा राजन मल्होत्रा,पालमपुर)

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर असम को नौ किलोमीटर लंबा पुल समर्पित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल पूरे होने पर उन्होंने असम के तिनसुकिया में एशिया के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन किया। यह पुल 9 किलोमीटर लंबा है तथा 182 खंबों पर स्थिर है तथा 60 टन वजन के टैंक का भार सहने का दम रखता है। इसका निर्माण वर्ष 2015 में पूरा होना था, परंतु 2017 में पूरा हुआ, जिससे इसकी लागत 950 करोड़ से बड़कर 1150 करोड़ हो गई, परंतु फिर भी सरकार इस काम से पीछे नहीं हटी। प्रधानमंत्री मोदी व सड़क एवं परिवहन मंत्री केंद्र सरकार नितिन गडकरी ने इसका उद्घाटन किया है तथा दो राज्यों का संगम कर चीन तक भारत की दूरी घटा दी है। इसकेे लिए मादी सरकार बधाई की पात्र है। विकास जमीन पर दिखता है। बेशक लोग कहते हैं कि मोदी भाषणों से देश चला रहे हैं, पर क्या उन लोगों को मोदी के जमीनी काम दिखाई नहीं देते हैं। यह बात तो सर्वविदित है कि जो काम सत्तापक्ष अपने कार्यकाल में करता आया हो, विपक्ष में बैठकर उसी काम की आलोचना करता है, लेकिन कुछ अपवाद होते हैं। नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे देश को एक नई राह पर चला दिया है। इतने बड़े देश को बदलने में वक्त तो लगेगा ही। विकास एक दिन में नहीं होता, पर हां विनाश के लिए तो कुछ सेकंड ही काफी हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App