एचआरटीसी पेंशनर आज कांगड़ा में करेंगे मीटिंग

By: May 5th, 2017 12:01 am

शिमला — हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक शुक्रवार को कांगड़ा में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष चमन पुंडीर करेंगे। बैठक में मंच की जिला कार्यकारिणी सहित अन्य जिलों से भी पदाधिकारी भाग लेंगे। कल्याण मंच की इस बैठक में जहां पेंशनर लंबित मांगों पर मंथन करेंगे वही पेंशन समस्या का स्थायी समाधान न होने के चलते आंदोलन की रणनीति भी तय हो सकती है। हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच के अध्यक्ष बलराम पुरी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पेंशनरों को आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। इस दौरान समस्या के समाधान के लिए मंच के पदाधिकारियों ने कुछ सुझाव भी दिए थे, मगर एक माह का समय बीत गया है। अभी तक पेंशनरों की समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष पनप रहा है।  उन्होंने कहा कि अभी भी एचआरटीसी के पेंशनरों की मार्च व अप्रैल माह की पेंशन पेंडिंग है। मार्च, 2016 के बाद रिटायर्ड कर्मियों को वित्तीय लाभ नहीं मिल पाए हैं। इन मुद्दों पर बैठक में मंथन होगा और आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App