एचआरटीसी मुख्यालय का घेराव 16 को

By: May 8th, 2017 12:01 am

परिवहन मजदूर संघ ने निगम में भ्रष्टाचार पर उठाई आवाज

बिलासपुर – हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर संघ 16 मई को शिमला मुख्यालय का घेराव करेगा। इतना ही नहीं, उन्होंने नशे की तस्करी में गिरफ्तार सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक के तार सीधे तौर पर मंत्री और प्रबंध निदेशक से जुड़े होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशों के बावजूद व विधानसभा को भेजी गई संदिग्ध भ्रष्ट अफसरों की सूची में उस अधिकारी का नाम शामिल था। इसके बावजूद उसे सिर्फ एक महीना पहले ही सोलन डिपो में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि आदेश जारी करने के बाद आलाधिकारी उसे ज्वाइन करने के लिए स्वयं अपनी गाड़ी में उसे सोलन छोड़ने गए। शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि परिवहन मंत्री के पिछले कार्यकाल में वर्ष 2003 से 2007 तक इस अधिकारी पर धर्मशाला में निगम के 50 लाख रुपए के गबन के आरोप लगे थे। हालांकि मंत्री व प्रबंध निदेशक को इस सारे घोटाले का पता था, लेकिन इस साल बाद भी अधिकारी से गबन का एक भी पैसा न तो रिकवर किया गया और न आरोप पत्र पर कोई फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और निगम हित में इस बात की जांच करवाई जानी आवश्यक है, ताकि मंत्री और आरोपी अफसर के संबंधों का पता चल सके।  उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वर्ष 2013 में परिवहन मंत्री के साथ अटैच की गई एचआरटीसी की 439 नंबर क्वालिस गाड़ी शिमला से रहस्यमयी परिस्थितियों में चोरी हो गई थी, जिसका आज तक कोई पता नहीं चल सका है। उसे चलाने वाले ड्राइवर को रिटायरमेंट के बाद भी दोबारा नौकरी दी गई। उन्हांेने कहा कि सरकारी गाड़ी में नशे की तस्करी की वारदात से उस गाड़ी के चोरी होने की वारदात भी शक के घेरे में है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक ने भ्रष्टाचार के सारे मामलों की सूची निगम के सभी अफसरों से पिछले माह पत्र लिखकर मांगी थी, लेकिन इसे भी दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी गाड़ी में नशे की तस्करी में हुई गिरफ्तारी से संघ के आरोपों की पुष्टि हुई है। भ्रष्टाचार के इन सारे मामलों को संघ 16 मई को शिमला मुख्यालय का घेराव कर उजागर करेगा। इसके बाद भी अगर कोई सार्थक कार्रवाई न हुई तो राज्यपाल को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App