एटीएम पिन पूछ लूटे 19 हजार रुपए

By: May 26th, 2017 7:34 pm

हैकर्ज ने फेक कॉल से मैहतपुर के दुकानदार को बनाया शिकार

newsमैहतपुर-  मैहतपुर में एक दुकानदार 19 हजार की ठगी का शिकार हुआ। हुआ यूं कि हैकर्ज ने फोन करके कहा हैलो, मैं बैंक से बोल रहा हूं, आप अपना एटीएम नंबर बताएं। जैसे ही दुकानदार ने एटीएम पिन नंबर बताया, तुरंत ही उसे 19 हजार रुपए कटने का मैसेज फोन पर आ गया। बैंक व बीमा कंपनी के नाम से फर्जीबाड़ा कर फोन करके आम जनता को ठगा जा रहा है। ऐसे फेक कॉल्स के जरिए शातिर हैकर्ज का धंधा दिन प्रतिदिन पांव पसार रहा है। आम जनमानस ऐसे-ऐसे शातिरों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार अनिल कु मार को एक कॉल पर एटीएम नंबर बताना उस समय भारी पर पड़ गया, जब उसके खाते से शातिरोें द्वारा 19 हजार रुपए निकाल लिए गए। स्थानीय निवासी विनोद कुमार, मंगत राम, मंदीप कुमार, अश्वनी कुमार, बलबीर कुमार, पुष्पेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे ऐसे शातिर तत्त्वों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कदम उठाएं। मैहतपुर स्टेट बैंकऑफ पटियाला कीशाखा प्रबंधक एनके चौहान ने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे ऐसे फोन कॉल्स पर कोई भी व्यक्तिगत डाटा न बताएं। किसी भी ऐसी कॉल पर जानकारी देने के बजाय सीधे बैंक शाखा से संपर्क करें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App