एसएफआई ने फूंका कुलपति का पुतला

By: May 20th, 2017 12:01 am

छात्रों ने आंदोलन की दी चेतावनी; विजिलेंस जांच की मांग, भ्रष्टाचार का जड़ा आरोप

शिमला  —  प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को एसएफआई ने कुलपति के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप व विवि में फैली अराजकता के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएफआई ने कुलपति का पुतला जलाकर नारेबाजी कर अपना रोष जताया। एसएफआई के कैंपस सचिव नोवल ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस व भाजपा की चुप्पी अनेक सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने कहा कि विवि के संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे विवि घाटे में जा रहा है। उन्होंने इसके लिए कुलपति को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जब एसएफआई ने कुलपति के पुतले को चैन बनाकर आर्ट्स ब्लॉक से रैली करते हुए पिंक पैटलस पहुंचे तो पुलिस फोर्स द्वारा पुतला छीनने की कोशिश की गई, तो एसएफआई ने पुलिस को चकमा देकर उनके सामने पुतला दहन उग्र रूप से किया। छात्रों के प्रदर्शन को प्रदेश सरकार पुलिस बल द्वारा दबाती है, तो कभी झुठे मुकदमे बनाकर छात्र जेलों में डाले जाते हैं। इस बार का यह आंदोलन काले कारनामों को उजागर करने और सरकार, विपक्ष के नकारात्मक रवैये को जनता के बीच आने के लिए किया जा रहा है।  नोवल ठाकुर ने कहा कि कभी 2500 प्रतिशत फीस बढ़ाई, लोकतंत्र का गला घोंटा, अध्यापकों की नियुक्तियों में पैसा खाया, कर्मचारियों का शोषण किया व फर्जीबाड़े किए, अभी भी पीएचडी में धांधलियां करना चाहते हैं। एसएफआई ने मांग की कि कुलपति पर लगे आरोपों की विजिलेंस जांच करवाई जाए। अगर कुलपति के सेवा विस्तार को खत्म नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App