एसडीएम ने जाना वार्ड दो का दर्द

By: May 19th, 2017 12:10 am

newsघुमारवीं —  वाहनों की बेहतरीन पार्किंग, रास्तों की हालत दयनीय, सीवरेज की समस्या व नालियों में पानी की निकासी सही नहीं है। बात हो रही है नगर परिषद घुमारवीं के इंदिरा मार्केट वार्ड नंबर दो की। पैदल चलकर लोगों के घर द्वार समस्या सुनने पहुंचे एसडीएम अनुपम ठाकुर के समक्ष अधिकांश यह समस्याएं सामने आईं। एसडीएम अनुपम ठाकुर ने गुरुवार को नगर परिषद के इंदिरा मार्केट वार्ड नंबर दो का दौरा किया। पार्षदों व अधिकारियों  को साथ लेकर एसडीएम ने वार्ड की समस्याओं का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याओं को सुना। वार्ड-दो के लोगों ने बताया कि पुराना बस स्टैंड में सही तरीके से वाहनों को खड़ा नहीं किया जाता है। यहां पर वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके समाधान के लिए एसडीएम अनुपम ठाकुर ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए। एसडीएम के दौरे के दौरान वार्ड के लोगों ने समस्याओं को भी रखा तथा उन समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव भी दिए। वार्ड दो के सतीश गौतम ने शालीग्राम मंदिर के साथ लगते गंदे नाले पर पुलिया का निर्माण किए जाने का सुझाव दिया। रमेश कुमार ने कहा कि पुलिस थाना के पीछे के रास्ते की हालत दयनीय बनी हुई है तथा सीवरेज चेंबर भी सही नहीं है। उन्होंने इन सब को दुरुस्त किए जाने की मांग की। जगदीश गुप्ता ने कहा कि बस अड्डे के गेट के सामने सरकारी व निजी गाडि़यों को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाया जाए। बस अड्डे से एनएच तक सड़क के दोनों ओर की निकास नालियों की सही तरीके से सफाई करवाई जाए, ताकि दुकानदारों की समस्या दूर हो सके। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि गांधी चौक से मीट मार्केट तक सीवरेज लाइन ठीक नहीं है। डबललेन का कार्य पूरा होने से पहले इस लाइन का ठीक करवाया जाए। एसडीएम ने लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वार्डों में आ रही समस्याओं को उनके ध्यान में लाएं, जिससे  उनका समाधान किया जा सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App