एसडीएम पांवटा को सौंपा ज्ञापन

By: May 18th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब — हिमाचल-उतराखंड की सीमा पर गिरिपार क्षेत्र में स्थित आधा दर्जन से अधिक गांव ओवरलोडिंग ट्रकों की आवाजाही के कारण उड़ने वाली धूल मिटटी से परेशान है। इस परेशानी का समाधान करने के लिए बुधवार को क्षेत्र के कई गांवों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल एसडीएम पांवटा से मिला। जनषक्ति समाज सेवी एंव पर्यावरण मित्र संगठन के सदस्यों मे कमल सिंह तोमर, जय सिंह तोमर, विशन सिंह, उदेराम, देषराज, सुरेष कुमार, भूप सिंह व मंगीराम आदि ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि खोदरी से किलौड़ के बीच सड़क किनारे खोदरी, माजरी, किलौड़ आदि कई गावं बसे है। इन गांवो के लोगों का जीना दुष्वार हो गया है। क्योंकि इस मार्ग का निर्माण उतराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने विद्युत गृह में आवाजाही के लिए रोड़ बनाया है। लेकिन इस मार्ग पर अवैध तरीके से दूसरे वाहन भी दौड़ रहे है। इस मार्ग पर अवैध तरीके से करीब 200 ट्रक रात दिन चलते है। इन सड़कों पर रेत बजरी के अलावा भारी वाहन चलते है। इनमें ओवरलोडिंग होती है। जिससे कच्ची सड़कों पर धूल ही धूल उड़ती है। सड़के बूरी तरह टूट चुकी है। सड़क के किनारे लोगो के मकानों भारी वाहन के चलते दरारे आने लगी है। ग्रामीणों का कहना है यदि इन वाहनो की आवाजाही नहीं रुकी तो ग्रामीण इस मार्ग पर जाम लगाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App