एसवीएम में शिक्षकों को पढ़ाई पर टिप्स

By: May 9th, 2017 12:05 am

बिलासपुर – नगर के निहाल सेक्टर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय शिशु वाटिका कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ। छह मई से शुरू हुए इस कार्यक्रम में जिला के पांच संकुलों के 55 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। तीन दिन तक चली इस कार्यशाला में विभिन्न प्रदर्शनियों, मॉडल के माध्यम से अध्यापन की तकनीकों से शिक्षक वर्ग को अवगत करवाया गया। प्रांत सह प्रमुख अंजना सांख्यान ने बताया कि नौनिहालों के मस्तिष्क पर पढ़ाई का अतिरिक्त बोझ न पड़े तथा वे सहजता से सीखाई जाने वाली बातों को समझ सकें, इस उद्देश्य से प्रदर्शनी के माध्यम से नई तकनीक का बोध शिक्षक-शिक्षिकाओं को करवाया गया। खेल-खेल में बच्चे अध्यापन कार्य में ज्यादा रुचि लेते हैं तथा समझाई गई बात को तुरंत दिमाग में बिठा लेते हैं, जिससे शिक्षा के प्रति बच्चों में न सिर्फ रुचि बढ़ती है, बल्कि नींव भी मजबूत होती है। प्रत्यक्ष क्रिया कलापों के माध्यम से नौनिहाल त्वरित तरीके से समझते हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर का ध्येय भी सहज व सरल तकनीक के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है। इस तरह की कसौटियों में सरस्वती विद्या मंदिर अन्य शिक्षण संस्थानों के मुकाबले अहम भूमिका निभा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App