ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं मतदाता

By: May 9th, 2017 12:02 am

भारत निर्वाचन आयोग ने ईआरओनेट एप्लीकेशन की शुरू

पंचकूला —  भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अंकुर गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में ईआरओनेट पर ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत चुनाव आयोग की तकनीकी टीम आईटी के निदेशक वीएन शुक्ला व कुशल पाठक सहित प्रदेश के 11 जिलों के उपायुक्त एवं जिला चुनाव अधिकारी व निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, राष्ट्रीय राज्य स्तर के मास्टर प्रशिक्षक के अलावा डीआईओ ने भाग लिया। केंद्रीय उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया कि भारत चुनाव आयोग ने हर व्यक्ति को निर्वाचक के रूप में पंजीकृत करवाने के उद्देश्य से एक वेब आधारित ईआरओनेट एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर विकसित की है, जिससे तेजी से ऑनलाइन और ऑफ लाइन प्रयोग किया जा सकता है। फार्म नंबर छह, सात, आठ और आठ जो कि क्रमश: आम नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकरण, प्रवासी भारतीय को मतदाता के रूप में पंजीकरण, मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को हटाने, शुद्धि करने और एक स्थान से अन्य स्थान पर किसी इंद्राज का स्थानांतरण करने से संबंधित है। ईआरओनेट के माध्यम से नागरिकों के ऑनलाइन वोट बनाने में लाभदायक होने के साथ-साथ मतदाता के विवरण ऑनलाइन देखे जा सकते हैं। बैठक में पंचकूला की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरी पराशर जोशी सहित अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पानीपत, जींद, कैथल, हिसार, फतेहाबाद व सिरसा के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित डीआईओ ने भी भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App