ऑनलाइन मॉनिटर होगी हाजिरी

By: May 15th, 2017 12:01 am

शिक्षा निदेशालय में स्क्रीन से लिंक होगी बायोमीट्रिक मशीनें, शिक्षकों के बंक मारने पर कसेगी नकेल

शिमला  —  शिक्षा विभाग ने स्कूलों से बिना पूर्व सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए कई स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाई थीं, लेकिन कई शिक्षक अभी भी स्कूलों से गायब हो जाते हैं। कई स्कूलों में मशीनों में हाजिरी लगाने के बाद भी स्कूल से शिक्षक गायब रहते हैं। शिक्षकों की इस मनमानी के लिए अब इन मशीनों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की योजना है। इसके लिए शिक्षा निदेशक के कमरे में एक स्क्रीन लगाई जाएगी और इस स्क्रीन से स्कूलों की बायोमीट्रिक मशीनें लिंक की जाएंगी। शिक्षा निदेशक सभी शिक्षकों पर इस सिस्टम के जरिए नजर रख सकेंगें। ऐसे में अगर कोई हाजिरी लगाने को लेकर गड़बड़ी करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं अभी तक महज 300 स्कूलों में ही मशीनें लगाई जा सकी हैं। शिक्षक वर्ग बायोमीट्रिक मशीनें लगाने का बड़ा विरोध कर रहे थे, जिसके चलते इन्हें नहीं लगाया जा सका था। हालांकि विभाग ने अब सभी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाने की तैयारियां कर ली हैं। जल्द ही सभी स्कूलों में ये मशीनें लगाई जाएंगी। शिक्षकों के विरोध के चलते पिछले काफी समय से यह मामला ठंडे बस्ते में था। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य की 1719 वरिष्ठ माध्यमिक और 929 उच्च पाठशालाएं हैं। इनमें ये मशीनें लगाई जानी हैं। बचे स्कूलों में  बायोमीट्रिक मशीनें लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मशीनें लगने के बाद विभाग के पास हाजिरी का पूरा रिकार्ड रहेगा। मशीनें लगने के बाद शिक्षकों को सुबह-शाम के समय हाजिरी लगानी पड़ेगी। दो के बजाय तीन बार भी हाजिरी लगाने का प्रावधान हो सकता है।

निरीक्षण में पाई थी खामियां

शिक्षा विभाग ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां सामने आईं। कई स्कूलों में टीचर ड्यूटी पर मौजूद ही नहीं पाए गए। इसके चलते शिक्षा विभाग ने टीचरों के विरोध के बावजूद बायोमीट्रिक मशीनें लगाने का निर्णय लिया। अधिकांश स्कूलों में देखा गया है कि शिक्षक अन्य स्टाफ रजिस्टर पर रोजाना हाजिरी नहीं भरते हैं। इसके अलावा जिन स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाई गई हैं, उनका ऑडिट करने में भी विभाग को परेशानी हो रही थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App