ऑन डिमांड एग्जाम को ऑनलाइन करें अप्लाई

By: May 17th, 2017 12:01 am

धर्मशाला—  अब प्रदेश में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की ऑन डिमांड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को आधार कार्ड की एंट्री अनिवार्य की गई है। एनआईओएस द्वारा जारी की गई अधिसूचना तीन (10वीं की परीक्षा) तथा स्ट्रीम चार जमा दो की परीक्षा का पंजीकरण ऑनलाइन किया गया है। शिक्षार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय ई-मेल और पासवर्ड भरना होगा। फोटो एवं हस्ताक्षर स्कैन, जन्म प्रमाण पत्र का स्कैन करके अपलोड करना होगा। उम्मीदवार को दसवीं और जमा दो के अनुत्तीर्ण अंक तालिका भी स्कैन करके अपलोड करनी होगी। फीस भी ऑनलाइन मोड क्रेडिट, डेबिट और बैंकिंग सीएससी वालेट से भरनी होगी। उम्मीदवार को रेफ्रेंस नंबर के साथ एनआईओएस के मुख्यालय सेक्टर 62 नोएडा के ऑनलाइन सेल एसएसएस विभाग को भेजना होगा। आवेदन प्रपत्र की मूल प्रति भेजना अनिवार्य नहीं की गई है। क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी जानकारी के लिए क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के दूरभाष नंबर 01892-222251 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App