कंपनियों का निजीकरण किया, तो संघर्ष

By: May 15th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  उत्तर क्षेत्र बीमा कर्मचारी संगठन शिमला मंडल की मंडलीय कमेटी की बैठक हमीरपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह ने की। क्षेत्रीय संगठन सचिव देवी दास ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार श्रमिक, कर्मचारी व आमजन विरोधी नीतियों को यूपीए वन व टू से भी ज्यादा तेजी से लागू कर रही है। कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने की नीतियां बना रही है। उन्होंने बताया कि अगर केंद्र सरकार जीआईसी की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण करने की कोशिश करती है, तो उसके विरुद्ध संघर्ष तीव्र किया जाएगा।  यदि जीआईसी के 25 फीसदी शेयर को बेचने की सरकार कोशिश करती है, तो बीमा कर्मचारी एक दिन की देशव्यापी हड़ताल करेंगे। एलआईसी में  इसके समर्थन में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के निजीकरण तथा एफडीआई वृद्धि का पुरजोर विरोध होगा। इसके अलावा पुराने पेंशन स्कीम को लागू करना और चार्ट ऑफ डिमांड पर भी चर्चा की गई। इसके आलवा आने वाले समय में संगठन को मजबूत करने के लिए फैसले लिए गए।  बैठक को पेंशनर्ज एसोसिएशन के नेता एचएस वर्मा, शिमला मंडल सहसचिव प्रदीप मिन्हास, मनोहर चंदेल, उपाध्यक्ष सुभाष भट्ठ,  पंकज सूद, आशुतोष गौतम ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया। बैठक में शिमला मंडल की सभी शाखाओं के कर्मचारियों ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App