कठियाणा में महिलाओं ने बंद करवाया ठेका

By: May 2nd, 2017 12:05 am

बिझड़ी  —  उपमंडल बड़सर के अलग-अलग इलाकों में खुलने वाले शराब के ठेकों को लेकर महिलाओं का घमासान जारी है। मैहरे, दांदडू के बाद अब कठियाणा में दो दिन पूर्व खुले शराब के ठेके का विरोध होना शुरू हो गया है। सोमवार को स्थानीय महिलाओं ने ठेके के सामने धरना-प्रदर्शन कर  ठेके को बंद करवा दिया है। कठियाणा में खोले गए ठेके को बंद करवाने के लिए कठियाणा, करियाला व कन्नड़ गांवों की महिलाएं ठेके के बाहर ठेका न खुलने को लेकर उग्र हुईं। बताते चलें कि जिस स्थान पर शराब का ठेका खोला गया है, उसके नजदीक ही कठियाणा स्कूल तथा एक सत्संग घर पड़ता है। एईटीसी कुलभूषण गौतम का कहना है कि कठियाणा में ठेका विभागीय नियमों के अनुसार ही खोला गया है। अगर ठेका खोलने के लिए लोगों का विरोध हो रहा है तो ऐसे में लोगों की सहमति से अन्य जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App