कड़छम में आपदा पर करवाई मॉकड्रिल

By: May 15th, 2017 12:05 am

भावानगर – हिमाचल बास्पा पावर कंपनी के सौजन्य से कड़छम बांध स्थल पर आपदा प्रबंधन पर मॉकड्रिल व बचाव की रिहर्सल की गई। रिहर्सल में हिमाचल फायर सर्विस, हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, एसबीपीसी के सुरक्षा कर्मी व बांध स्थल की सीआरटी टीम व बांध कर्मचारी व स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मॉकड्रिल में बाढ़ आने पर विपरीत परिस्थितियों में बचाव करने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा देने के वास्तविक तरीकों से भी अवगत करवाया गया। दुर्घटना होने की स्थिति में पीडि़त को सुरक्षित अस्पताल ले जाने के लिए आसपास की वस्तुओं को कैसे प्रयोग किया जाए इस बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सब फायर आफिसर दया नंद, कंपनी के उपाध्यक्ष प्रवीण पुरी, व्यावसायिक प्रमुख जिया उल हुसैन, अतिरिक्त महाप्रबंधक एमवाई एश्वरप्पा, डीजीएम रविंद्र राणा, बाल्टरंग चौकी प्रभारी नरपत राम, अमित, एचबीपीसीएल फायर निरीक्षक रविंद्र, कड़छम बांध प्रभारी संजय गुप्ता, परियोजना सुरक्षा प्रमुख नितिन गुप्ता सहित पंचायत प्रधान किल्बा अनिता व सापनी पंचायत के प्रतिनिधि व स्थानिय लोग भी मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App