कपिल मिश्रा पार्टी से सस्पेंड

By: May 9th, 2017 12:08 am

केजरीवाल पर आरोप लगाने की गाज, पूर्व मंत्री ने खोला नए आरोपों का पिटारा

newsनई दिल्ली— कैबिनेट से निकाले जाने के बाद बागी हुए कपिल मिश्रा को अब पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार शाम हुई आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में यह फैसला लिया गया। अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए जाने के बाद ही यह लगभग तय हो गया था कि पार्टी कपिल मिश्रा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। पीएसी की बैठक में कपिल को सस्पेंड करने के फैसले पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। सस्पेंड किए जाने का मतलब है कि वह विधायक बने रहेंगे। गौरतलब है कि कपिल मिश्रा को शनिवार शाम अचानक मंत्री पद से हटा दिया गया था। सरकार ने कहा था कि सही कामकाज नहीं होने की वजह से मंत्री को हटाया गया। उधर, कपिल ने दावा किया कि टैंकर घोटाले में कुछ लोगों को बचाने के लिए उन पर कार्रवाई की गई। उन्होंने रविवार को यह आरोप लगाकर सनसनी मचा दी कि उनकी आंखों के सामने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए नकद लिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह सहित सभी नेताओं ने कपिल के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। कपिल मिश्रा सोमवार दोपहर एसीबी आफिस पहुंचे और टैंकर घोटाले से जुड़े कथित सबूत सौंपे। वह मंगलवार को सीबीआई आफिस जाएंगे और केजरीवाल को रुपए दिए जाने के अलावा लैंड डील को लेकर केस दर्ज कराएंगे। वहीं, कपिल मिश्रा लगातार कहते रहे हैं कि आप उनकी पार्टी है। उन्होंने खून-पसीना बहाया है और पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें पार्टी से नहीं निकाला जा सकता है। कपिल मिश्रा ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कुछ और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने श्री केजरीवाल के साढू के लिए 50 करोड रुपए में जमीन की डील करवाई थी। उन्होंने कहा कि श्री जैन ने इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के दस करोड़ रुपए के जाली बिल भी पास करवाए। उन्होंने कहा कि मैं यह सारी जानकारी मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो को दूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन की जो डील की गई वह छतरपुर इलाके में स्थित एक फार्म हाउस से जुड़ी है। पार्टी को मर्जी से चलाने वाले चार पांच लोग पैसों का खुला धंधा कर रहे हैं। देश-विदेश से कई लोगों ने फोन कर उन्हें बताया है कि इन नेताओं ने ही पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट बांटने के लिए शराब, पैसे और लड़कियों तक का इस्तेमाल कराया। दिल्ली नगर निगमों के चुनाव में भी पैसे लेकर पार्टी के टिकट बेचे गए। अमरीका तक में पैसों की डील की गई। इन आरापों पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कपिल अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।  जिस व्यक्ति की सोमवार को मौत हुई हो, उसके बारे में ऐसा आरोप लगाना सही नहीं है। इस तरह के आरोप लगाने वाले लोगों को भगवान माफ नहीं करेंगे। बता दें कि कपिल ने सोमवार को कहा था कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के साढू बंसल परिवार के लिए 50 करोड़ रुपए की जमीन डील की थी। उधर, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पति के समर्थन में उतर गई हैं। उन्होंने कपिल को बेदिमाग बताते हुए कहा कि मेरे जीजा अब इस दुनिया में नहीं हैं। यह व्यक्ति (कपिल) बिना दिमाग के लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहा है। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताते हुए सोमवार को कहा कि यह पार्टी के खिलाफ बड़ी साजिश है, इसलिए श्री केजरीवाल हरगिज इस्तीफा नहीं देंगे।

एसीबी करेगा आरोपों की जांच

newsनई दिल्ली – दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एंटी क्रप्शन ब्यूरो को जांच का आदेश दे दिया है। एसीबी को सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। कपिल मिश्रा ने रविवार को राजघाट पर यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि केजरीवाल ने उनके सामने ही सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए लिए थे। कपिल मिश्रा ने कहा है कि दो करोड़ रुपए के कथित रिश्वत मामले में वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ लाई डिटेक्टर जांच कराने के लिए तैयार हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App