कब खुलेगा मेडिकल कालेज

By: May 7th, 2017 12:07 am

newsचंबा – इस वर्ष चंबा मेडिकल कालेज खुलने की कम होती संभावनाओं पर चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है। शनिवार को होटल इरावती में वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई बैठक में इस वर्ष चंबा मेडिकल कालेज खुलने की संभावनाओं को कम होता देख उन्होंने सरकार व अस्पताल प्रशासन से कॉलेज खोलने को लेकर आड़े आ रही समस्याओं जल्द खत्म करने की मांग उठाई, ताकि चंबा के लिए इसी वर्ष मेडिकल कालेज का तोहफा मिल सके। इसके अलावा उन्होेंने नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड के बीच यातायात सुविधाओं का उचित प्रावधान न करने पर भी सवाल उठाए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके महाजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज ंिसंह जसरोटिया ने कहा कि नए बस स्टैंड से जिला मुख्यालय के लिए निकलने वाले शार्ट कट रास्ते के हालात बदतर हैं। उक्त मार्ग पर हर रोज लोगों की अवाजाही बनी है, लेकिन प्रशासन की ओर से मार्ग को सुधारने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड के बीच फिक्स कम किराए की बसों के साथ ऑटो की सुविधा देने की मांग उठाई है। उन्होंने चंबा शहर में फैल रहे कचरे के साथ विभिन्न स्थानों पर जल रहे कूड़े को लेकर नगर परिषद से इसका समाधान करने की मांग उठाई है, ताकि शहर को प्रदूषण से बचाया जा सके। इस मौके पर प्रेस सचिव चैन लाल, तेज सिंह, शाह चंद, मदन लाल, सुरेश कशमीरी, चैन लाल, बलदेव, सोहन कुमार व विजय सहित कई लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App