कम्युनिटी सेंटर से महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर

By: May 7th, 2017 12:02 am

रोहतक — अवसरों का निर्माण करने और जिंदगियों को बदलने के विजन के अनुरूप, अमेजन इन ने सोनीपत के कमासपुर में पिछले साल अपने कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया था। यह सेंटर अमेजन केयर्स प्रोग्राम के अंतर्गत शुरू किया गया। रूरल एजुकेशन एंड डिवेलपमेंट, आरईएडीध्रीड इंडिया के साथ साझेदारी में स्थापित, इस कम्युनिटी सेंटर ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई, आजीविका एवं कौशल विकास व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में स्थानीय समुदाय के हजारों लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाया है। ऑनलाइन बाजारस्थल द्वारा भारत के विकास को सहयोग देने के लिए नवाचार एवं प्रौद्योगिकी में अपने संसाधनों और आधारभूत संरचना का उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय महिलाओं को उनके परिवारों की आर्थिक रूप से मदद करने में सक्षम बनाने के लिए, इस सेंटर ने हर दिन चार  बैचेज के लिए टेलरिंग सत्र संचालित किए। इसमें तकरीबन 300 महिलाएं उपस्थित हुईं। उन्हें स्कर्ट, फ्र ॉक,  कुर्ता आदि सिलना सिखाया गया, ताकि वे एक नया हुनर सीखकर अपनी आय बढ़ा सकें। साथ ही इन महिलाओं को स्थायी आमदनी दिलाने के लिए सोनीपत में अमेजन फुलफि लमेंट सेंटर पैकेजिंग के लिए प्रयुक्त शू बैग्स के ऑर्डर मंगाता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App