कल शिमला आएंगे प्रकाश जावड़ेकर

By: May 25th, 2017 12:20 am

एडवांस स्टडीज में एनआईटी-आईआईएसईआर का सालाना समारोह

newsशिमला— केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 26 मई को शिमला आ रहे हैं। इस रोज एनआईटी व आईआईएसईआर के देशभर के संस्थानों का सालाना समारोह शिमला स्थित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में रखा गया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक संबंधित संस्थानों के 50 प्रमुख व अन्य अधिकारी इस दौरान यहां मौजूद रहेंगे। उनकी आवभगत के लिए संस्थान की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एंड एजुकेशन रिसर्च के प्रमुख इस दौरान अपनी सालाना रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। बताया जाता है कि इस आयोजन को देश के कई अन्य शहरों में रखने का भी कार्यक्रम था, मगर खुद केंद्रीय मंत्री ने इसे भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान जैसे प्रतिष्ठित व ऐतिहासिक स्थल पर आयोजित करने के लिए कहा। हालांकि इस संस्थान में इतना बड़ा ऑडिटोरियम नहीं है। कान्फ्रेंस हाल में इस आयोजन को करने की तैयारी की जा चुकी है। इसके साथ ही पुस्तकालय के क्षेत्र को भी खाली करवाया जा रहा है। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान एक प्रतिष्ठत व ऐतिहासिक धरोहर है। ब्रिटिशकालीन यह इमारत अपनी साज-सज्जा व ओवरहालिंग के लिए भी सुर्खियों में रही है। मांग के बावजूद संबंधित मंत्रालय ने इसके लिए कोई भी राशि मंजूर नहीं की। संस्थान ने अपने ही पांच करोड़ खर्च कर इसकी थोड़ी-बहुत मरम्मत की है। अब क्योंकि इतने बड़े समारोह के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शिमला पहुंच रहे हैं, लिहाजा उम्मीद की जा सकती है कि इस इमारत के ऐतिहासिक महत्त्व को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ऐलान भी कर जाएंगे, जिससे शिमला ही नहीं पूरे देश की शान बनती रही यह ब्रिटिशकालीन इमारत आने वाली पीढि़यों के लिए भी उसी मजबूती व खूबसूरती से यथावत मौजूद रहे, जैसे इसकी चर्चा होती रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App