कसोल में 1.35 करोड़ का नेचर पार्क

By: May 7th, 2017 12:01 am

कुल्लू— वन, मत्स्य पालन और जनजातीय विकास मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने शनिवार को मणिकर्ण के कसोल में नेचर पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने वन विश्राम गृह परिसर में साढ़े 13 लाख रुपए से बनने वाले गर्म पानी के स्नानगृह का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए भरमौरी ने बताया कि इस नेचर पार्क पर एक करोड़ 35 लाख की धनराशि खर्च होगी।  इन नेचर पार्कों की बाउंडरी पर कंकरीट की दीवारें लगाने के बजाय पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मणिकर्ण-खीरगंगा-मानतलाई से पिन घाटी तक जाने वाले ट्रैकरों की सुविधा के लिए पांडू पुल का शीघ्र ही निर्माण किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भुंतर-मणिकर्ण-बरशैणी सड़क की तुरंत मरम्मत के निर्देश भी दिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App