कांगड़ा पहुंची धर्मांतरण की आंच, हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा

By: May 19th, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला —  रामपुर में हुई घटना के आंच कांगड़ा जिला तक पहुंच गई है। हिंदू संगठनों ने गुरुवार को उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। प्रदेश में ईसाई मिशनरियों की बढ़ती सक्रियता को लेकर हिंदू संगठनों में कड़ा रोष है। रामपुर की घटना के बाद  हिंदू संगठनों ने नूरपुर में ईसाई मिशनरियों का कार्यक्रम नहीं होने दिया। इसके बाद गुरुवार को विरोध स्वरूप जिला भर के विभिन्न स्थानों पर विरोध जताते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजे। धर्मशाला में धर्म जागरण विभाग के प्रमुख मनजीत कुमार के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कचहरी चौक से उपायुक्त कार्यालय तक विरोध जताते हुए उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। धर्म जागरण विभाग ने कहा कि रामपुर में एक विदेशी पादरी द्वारा मसीही सत्संग का आयोजन किया गया था, जिसका जिला कांगड़ा के सभी धार्मिक और समाजिक संगठनों में भारी रोष है। धर्म जागरण मंच ने ज्ञापन में कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार धर्मांतरण पर पूर्णतया रोक है। कई बार ईसाई चंगाई सभाओं द्वारा बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं, जो भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की धारा 15 (2) की सीधा उल्लंघना है।  इस मौके पर जिला परिवार प्रवोधन प्रमुख  सचिन शर्मा, आनंद शर्मा, महेशवर सिंह, एडवोकेट राहुल, एडवोकेट अनिल कुमार सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App