कांस्य पदक विजेता को चंबा का सलाम

By: May 30th, 2017 12:05 am

चंबा – बैंकाक में एशियन ग्रैंड- प्री अंडर- 18 एथलेटिक मीट की कांस्य पदक विजेता सीमा को सम्मानित कर जिला प्रशासन ने सलाम ठोंका है। डीसी सुदेश मोख्टा ने सोमवार को गर्ल्ज स्कूल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय धावक सीमा को शाल व टोपी पहनाने के अलावा 11 हजार रुपए का कैश प्राइज प्रदान किया। सीमा के पारिवारिक सदस्यों को भी जिला प्रशासन ने सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित जमा दो के घोषित नतीजे की मैरिट लिस्ट में स्थान दर्ज करवाने वाली गर्ल्ज स्कूल की मेधावी छात्रा रोही विक्रम व अमनप्रीत कौर के अलावा अंकिता सोहठा व नेहा कुमारी को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया है। डीसी सुदेश मोख्टा ने कहा कि सीमा ने अंतराराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया है। सीमा की इस सफलता की जितनी तारीफ  की जाए वह कम है। उन्होंने सीमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने मौजूद छात्रों से आह्वान किया कि वे सीमा से प्ररेणा लेकर जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि मेहनत के बलबूते ही सफलता के कदम चूमे जा सकते हैं। इससे पहले चाइल्डलाइन संस्था के जिला समन्वयक कपिल शर्मा व गर्ल्ज स्कूल की प्रिंसीपल उर्वशी पुरी ने भी अंतरराष्ट्रीय धावक सीमा को सम्मानित कर हौंसला अफजाई की। समारोह में एसी टू डीसी शिवदेव सिंह, एसडीएम सदर बच्चन सिंह, डाइट के प्रिंसीपल सुमन कुमार मिन्हास और सीमा के मार्गदर्शक एवं पीटीआई हंसराज के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App