कार-करिदों संग शडी लौटी मां माहेश्वरी

By: May 31st, 2017 12:05 am

मतियाना   –  जेठ मास की नाग पंचमी को लगने वाले दो दिवसीय जठेंजो मेले का मंगलवार को समापन हुआ। इस मौके पर मां माहेश्वरी मंदिर रोणी मतियाना में सुबह से ही माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा, दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने माता के दर पर माथा टेक कर मन्नत मांगी। माता के पुजारियों द्वारा विधिविधान व परंपरानुसार दैविक मंत्रोच्चारण के साथ तथा माता के बडे़-बड़े ढोल-नगाड़ों, करनालों व शहनाई के दैविक सुरों के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद माता ने अपने गूर के माध्यम से ईलाकावासियों को सुख-समृद्धि तथा खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान किया। दिन के समय देवलुओं द्वारा माता की भव्य जातर का भी आयोजन किया गया। जातर के बाद माता देवलुओं के साथ रोणी घाटी से धारट, मूल मतियाना, बटाडा, केईच गांवों से होते हुए शडी पहुंचकर अपने स्थायी मंदिर में विराजमान हुई। मां माहेश्वरी शडी के देंवा नरायण दत्त शर्मा, पुजारी केशव राम शर्मा, कारदार उदीराम शर्मा, भंडारी दुर्गा सिंह, ठगड़ा रंजीत ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, माठु राम, कुंदन चौहान, नायब भंडारी राकेश ठाकुर, खजांची दुर्गा सिह ठाकुर, सचिव नरेंद्र चंदेल सहित माता के सभी कार-करीदें व कल्याणे इस अवसर पर उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर श्री कालू नाग देवता धारकंदरू भी जठेंजो मेले के लिए नाग देवता की तपोस्थली नागा टिक्कर अपने कार-करिदों के साथ  हर वर्ष जाते हंै तथा रात को वहीं पर विराजमान रहते हैं। वहां पर देवता के पुजारियों द्वारा रात को चारों पहर की पूजा-अर्चना की जाती है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार हर वर्ष जठेंजो मेले की रात को नाग देवता माता के मंदिर नागा टिक्कर में तप करते हैं। इस अवसर पर नाग देवता के दंेवा किशोरी लाल, भंडारी कंवर सिंह, प्रधान मंदिर कमेटी इंद्र सिंह, सचिव प्रदीप, उपप्रधान त्रीदेश कमेटी नागा टिक्कर रामलाल, कारदार उद्म सिह, कारदार आत्मा राम, कारदार सुरेश सहित क्षेत्र के सभी कल्याणे उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App