काल्टर-यादव ने रोका हैदराबाद

By: May 18th, 2017 12:08 am

आईपीएल-10 के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता को 129 रन का आसान लक्ष्य

newsबंगलूर- आईपीएल-10 के एलिमिनेटर में कोलकाता नाइटराडर्स ने अपने गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को कम स्कोर पर रोक दिया।  बंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने को कहा है और हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई। कोलकाता के लिए नाथन कॉल्टर नाइल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन, जबकि उमेश यादव ने दो विकेट लिए। डेविड वार्नर और शिखर धवन ने हैदराबाद पारी की शुरुआत की है। शिखर धवन 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को दूसरा झटका लगा। केन विलियम्सन 24 रन बनाकर आउट हुए। थोड़ी देर बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन डेविड वार्नर (37) को पीयूष चावला ने चलता किया। इसके बाद टीम उभर नहीं पाई और 20 ओवर में 128 रन ही बना पाई। वार्नर के अलावा केन विलियम्सन ने 24 और वी शंकर ने 22 रन बनाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App