किच्छाना से दबोचे चोरी के आरोपी

By: May 8th, 2017 12:02 am

राजौंद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा

कैथल – अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मजदूर से बाइक, जैकेट व मोबाइल फोन छीनने के मामले का खुलासा करते हुए राजौंद पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस रिमांड के दौरान छीना गया, मोबाइल, जैकेट वारदात में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद कर ली गई, तथा चारों आरोपी रविवार को अदालत के आदेशानुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस पीआरओ आरएल खटकड़ ने बताया कि बरसाना निवासी दलशेर मिस्त्री नन्हू निवासी सौंगल के पास मजदूरी कर रहा था। 30 जनवरी शाम दलशेर सौंगल से मिस्त्री नन्हू की बाइक लेकर अपने गांव बरसाना जा रहा था, तो पाई वाली सड़क के ड्रेन पुल पर एक बाइक लिए खड़े चार युवकों ने दलशेर से बाइक, मोबाइल फोन, आधार कार्ड व जैकेट जबरन छीन ली। आरोपियों ने मौके पर ही मोबाइल के दोनों सिमकार्ड निकाल कर दलशेर को दे दिए तथा गांव सौंगल की तरफ फरार हो गए। प्रवक्ता ने बताया पांच अप्रैल की रात्रि करीब 11 बजे थाना राजौंद के एएसआई चैन सिंह की टीम ने किच्छाना कुंई के पास से उपरोक्त मामले में आरोपी प्रताप निवासी झील (जींद), रामनिवास उर्फ अमित निवासी जुलानी खेड़ा, रणबीर व सोनू वासीयान रामगढ़ पांडव को गिरफ्तार कर लिया, जो वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक पर सवार थे। छह अप्रैल का अदालत से हासिल किए गए एक दिन के पुलिस रिमांड दौरान झील व जुलानी खेड़ा से मोबाइल तथा जैकेट बरामद कर ली गई, परंतु आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने घटनास्थल के नजदीक ही आधार कार्ड फेंक दिया था। आरोपी घटना वाले दिन अपने पाई निवासी किसी दोस्त के शादी समारोह से खा-पीकर लौट रहे थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App