किठाना में दबोचा डकैती का आरोपी

By: May 4th, 2017 12:02 am

शातिर के कब्जे से 8500 रुपए की नकदी भी पकड़ी, अपराधी न्यायिक हिरासत में

कैथल — गुलियाना के पास स्टेट हाईवे पर दो ट्रक चालकों से डकैती डालते हुए लूटपाट करने के मामले में वांछित पांचवें आरोपी को सीआईए-टू पुलिस ने दबिश दे किठाना से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लूटी गई 8500 रुपए की नकदी बरामद कर आरोपी तीन मई को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। काबिले गौर है कि 30 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए चार अन्य आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात में प्रयुक्त एस्सेंट कार व 9300 रुपए नकदी बरामद की जा चुकी है। वारदात में लिप्त छठे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि क्राईम ब्रांच सैकिंड ईंचार्ज इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में सीआईए-टू पुलिस के एएसआई हवासिंह की टीम ने गांव किठाना से आरोपी जौंडी उर्फ धुलिया निवासी संडील जिला जींद का गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि आयशर कैंटर मालिक जिला महेंद्रगढ़ के गांव धनौंदा निवासी सोमदत्त 28 अप्रैल की रात हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में आलू खरीदने के लिए जा रहा था। रात्री करीब दो बजे स्टेट हाईवे पर गांव गुलियाना के पास स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक एक सिल्वर रंग की एस्सेंट गाड़ी द्वारा कैंटर का रास्त रोककर चाकू दिखाते हुए 13,700 रुपए नकदी लूट ले गए। इसी रात सिल्वर रंग की एस्सेंट गाड़ी सवार उपरोक्त  लूटेरों द्वारा अंबाला से माल लेकर राजस्थान जा रहे ट्रक चालक दिनेश कुमार निवासी दौसा राजस्थान से भी इसी प्रकार लूटपाट की गई। आरोपी जौंडी उर्फ धुलिया के कब्जे से लूटी गई 8500 रुपए नकदी बरामद कर ली गई है तथा वारदात में लिप्त आरोपी मोनू निवासी संडील की तलाश की जा रही है। सीआईए-टू पुलिस द्वारा आरोपी सोनू, शशी, विक्की उर्फ विक्रम व बिट्टू सभी निवासी संडील पहले ही 30 अप्रैल को गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एस्सेंट गाड़ी व 9300 रुपए की नकदी बरामद की गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App