कूड़े के धुएं से खतरे में सेहत

By: May 21st, 2017 12:07 am

newsचंबा – जिला चंबा के एकमात्र कूड़ा संयंत्र मैहला में कचरे को भड़क रही आग न बुझने से कृषि युवक क्लब मैहला ने एतराज जताया है। उन्होंने शनिवार को उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंप कर जल्द इस समस्या का हल निकालने की मांग की है। क्लब के मुख्य एडवाइजर अमित कुमार शर्मा व सचिव सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि अरसे से चली आ रही यह समस्या क्षेत्र वासियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गई है। उन्होंने कहा कि कुरांह स्थित कूड़े सयंत्र में लगी आग ने आस-पास के पूरे वातावरण को प्रदूषित कर दिया है। इससे क्षेत्र में बसने वाली जनता को बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है। युवा क्लब के सदस्यों को कहना है कि कूड़े के अंदर से निकल रहा जहरीला धुआं वातावरण हवाओं के साथ लोगों की शारीर तक पहुंच रहा है, जो एक भयान विषय है। उन्होंने कहा कि कूड़ा संयंत्र को पूरी तरह से खाली करवाकर उक्त स्थान को प्लेन मैदान बना दिया जाए। साथ ही उसके स्थान पर बनाए गए गढ्ढे में कूड़े को उचित तरीके से दबाया जाए, ताकि कचरे के साथ सयंत्र में लग रही आग से फैल रहे प्रदूषण से निजात मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App