केंद्रीय योजनाएं बेहतर ढंग से चला रहा प्रदेश

By: May 14th, 2017 12:01 am

मंडी— नेरचौक में पीसीवी वैक्सीन के लांच अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने अभिनंदन किया। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भारत सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रदेश को पांच ट्रॉमा सेंटर देने की मांग रखी, जिसे जेपी नड्डा ने मंजूर कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हिमाचल के बजट में हुई कटौती का मसला भी उठाया और कमी को पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विभिन्न टीकाकरण कार्यक्रम सफ लतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 98 प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत लाया जा चुका है और शीघ्र ही शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App