केंद्र सरकार के खिलाफ दवाई विक्रेता गुस्सा

By: May 31st, 2017 12:05 am

जसूर  – ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन आफ केमेस्ट्सि एवं ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अह्वान पर दवाई की दुकानें बंद रहीं। केमिस्ट एसोसिएशन जसूर नूरपुर ने बताया कि केंद्र की प्रस्तावित पोर्टल प्रक्रिया इतनी  मश्किल है कि इससे आम आदमी को दवाई लेना मुश्किल हो जाएगा। इसमें जहां दवा कंपनी के सी एंड एफ, होलसेलर एवं दवा परचून विक्रता को दवाइयों के क्रय-विक्रय को ई पोर्टल पर लोड करना पड़ेगा । मरीज की पर्ची पर दवाई देने से पहले उस पर्ची  को स्कैन करके ई.पोर्टल पर लोड करना पड़ेगा।  वहीं दवा लाइसेंस की रिन्यूअल करने की वृद्धि स्वास्थ मंत्रालय द्वारा 1000 प्रतिशत करके 3000 से 30000 कर देने से दवा विक्रेताओं के लिए सरकार ने नई मुश्किल खड़ी कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App