कैमरे में कैद होंगे हिमाचली सैनिक की बहादुरी के किस्से

By: May 10th, 2017 12:06 am

newsऔट— हिमाचली सैनिक के विदेशी धरती पर जांबाजी के किस्से पर फिल्म बनने जा रही है। कारगिल में विजय पताका फहराने वाले ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर की जांबाजी एक बार फिर कैमरे में कैद होगी। ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने अफ्रीका में आपरेशन खुखरी को अंजाम दिया था। इसमें वह अपनी टीम के साथ 233 बंधकों को सुरक्षित निकाल कर लाए थे। आपरेशन खुखरी के तहत छुड़ाए गए 233 बंधकों में करीब 220 बंधक भारतीय थे। कारगिल युद्ध पर भी बालीवुड ने फिल्म बनाई थी। इसमें राज बबर ने खुशहाल ठाकुर की भूमिका निभाई थी। अब बालीवुड विदेशी धरती पर किए इस हैरतअंगेज विजयी गाथा पर फिल्म बनाने जा रहा है। इसके लिए फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर गिरीश कोहली ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर के घर पहुंच गए हैं। यह फिल्म विदेशी धरती पर भारत द्वारा किए गए किसी भी आपरेशन पर पहली फिल्म होगी।  इस आपरेशन का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर से सारी जानकारी हासिल करने के लिए प्रसिद्ध स्क्रिप्ट राइटर गिरीश कोहली उनके घर पर आए थे। पश्चिमी अफ्रीका के सरिआलोन में 233 बंधकों को आजाद करवाने के लिए चलाए गए अंतरराष्ट्रीय मिलिट्री आपरेशन को 18 ग्रनेडियर ने अंजाम दिया था। खुशहाल ठाकुर के नेतृत्व में 18 ग्रेनेडियर को पश्चिमी अफ्रीका में यूनाइटेट नेशनल ने बंधकों को आजाद करवाने की जिम्मेदारी दी थी। कारगिल युद्ध में भी 18 ग्रेनेडियर ने सबसे ज्यादा 52 गेलेंटियर अवार्ड प्राप्त किए थे।

233 बंधकों को करवाया था आजाद

कुल्लू और मंडी जिला की सीमा से सटे नगवाईं कस्बे के रहने वाले सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने बताया कि कारगिल युद्ध की जीत के बाद उनकी 18 ग्रेनेडियर को अफ्रीका के सरिआलोन में बंधक बनाने गए 233 बंधकों को आजाद करने की जिम्मेदारी दी गई। तीन-चार दिन चले इस आपरेशन में सभी बंधकों को आरयूएफ  विद्रोहियों से आजाद करवाया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App