कोबरा की जान की दुश्मन बनी प्लास्टिक की बोतल

By: May 30th, 2017 12:04 am

यह जानते हुए कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक है, हम रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। प्लास्टिक सिर्फ पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचा रहा, बल्कि यह जानवरों के लिए भी भ्रम बन रहा है। गोवा में बनाया गया एक हैरान कर देने वाला वीडियो इसकी पुष्टि करता है। गोवा में एक कोबरा ने खाना समझ गलती से प्लास्टिक की बोतल को निगल लिया और फिर बहुत मशक्कत के बाद उसे उगला। इस प्रक्रिया के दौरान उसे काफी दिक्कत हुई। वन्यजीवों के लिए काम करने वाले गौतम भगत का कहा है जब मैंने एक सांप को बड़े पेट के साथ देखा तो मुझे लगा कोबरा ने जरूर कुछ बड़ा निगल लिया है, जिसे पचाने में उसे मुश्किल हो रही है। मगर मैंने ऐसा सोचा तक नहीं था कि कोबरा ने सॉफ्ट ड्रिंक की खाली प्लास्टिक वाली बोतल निगली होगी। स्थानीय गांव वालों का कहना है कि सांप ने जानवर समझकर प्लास्टिक की बोतल निगल ली। बता दें कि प्लास्टिक ने कई जानवरों को विलुप्ति की कगार पर खड़ा कर दिया है। कई जानवर इसे खाकर मर जाते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App